Cricket news:क्रिकेटर यूज़वेंद्र चहल की पत्नी ने दिया तलाक। चहल चले गए डिप्रेशन मे।

Intro

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेन्दबाज़ यूज़वेंद्र चहल और उनकी पत्नी का तलाक हो गया। पति पत्नी दोनों ने कानूनी करवाई पूरी होने के बाद अलग होने का फैसला ले लिया।

Court मे क्या हुआ ?

मिली जानकर के अनुसार वकील ने बताया की गुरुवार को यह मामला कोर्ट मे चला। जज साहब ने सबकी बाते सुनकर अपना फैसला सुना दिया। जिसमे कहा गया की अब दोनों लोग अलग रह सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार जज साहब ने पति पत्नी दोनों को कपल council सेशन मे शामिल होने का निर्देश दिया। जब दोनों लोग शामिल हुए तो जज साहब ने तलाक की मंजूरी दे दी।

कब से रह रहे थे अलग ?

मिली जानकारी के अनुसार दोनों लगभग 16 महीने से अलग रह रहे थे। चहल और उनकी पत्नी की तलाक़ की खबर काफी दिनों से सोशल मीडिया पे चल रहा था। कोई कह रहा था यह अफवाह है कोई कह रहा था यह सही है। लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद अब यह तय हो गया की चहल और उनकी पत्नी का तलाक़ हो गया है।

तलाक के बाद दोनों ने क्या कहा ?

तलाक के बाद चहल और उनकी पत्नी ने कुछ नहीं कहा। जब दोनों से मीडिया के लोग सवाल किये तो दोने ने इस बारे मे कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

कब से शुरू हुई थी love स्टोरी

एक बार एक शो मे चहल की पत्नी ने बताया था की 2020 लॉकडाउन का समय था जब चहल ने उनसे संपर्क किया की वह डांस सीखना चाहता है। धन श्री ने बहुत सोचने के बाद के बाद डांस सिखाने के लिए राजी हो गई। फिर आगे चलकर दोनों को प्यार हो गया। और यह प्यार आगे चलकर शादी के बंधन में बदल गया।

कब हुई थी सादी ?

भारतीय क्रिकेटर चहल की शादी 8 दिसंबर 2020 को हुई थी। और 2023 मे इनकी तलाक़ का अफवाह उड़ा था जो 2025 मे सत्य हो गई।

चहल ने आखिरी मैच कब खेला ?

भारतीय स्पिन गेन्दबाज़ चहल ने आखिरी मैच 2023 के जनवरी month मे खेला था। और यह t20  मैच था। इसके बाद आईपीएल 2025 के नीलामी मे किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 करोड़ मे ख़रीदा। अब आने वाला समय ही बताएगा की चहल की फॉर्म मे है.

More From Author

मुखयमंत्री युवा उधमी योजना के तहत युवाओं को अब बिना ब्याज के मिलेगा लोन। जाने किस राज्य मे हुई घोषणा ?

India – Pakistan match:भारत की इस रणनीति से पाकिस्तान हो जायेगा चित !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *